Shaitaan box office collection Day 2: अजय देवगन, आर माधवन की फिल्म ने कमाए 33 करोड़ रुपये
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे एक और नये आर्टिकल मे। आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है हाल ही मे रेलीस हुई अजय देवगन की नई मूवी Shaitaan box office collection day 2 के बारे मे।
अजय देवगन और आर माधवन की ‘Shaitaan’ अपने रिलीज होने के दो दिनों में कमाए 33 करोड़ रुपये। दोस्तों, आपको बात दे की ‘Shaitaan’ फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।
Shaitaan box office collection day 2:
अगर हम आपको संक्षेप में बताए तो-
- ‘Shaitaan’ ने दो दिनों में 33.50 करोड़ रुपये कमाए
- हिंदी बेल्ट में फिल्म को कुल मिलाकर 33.65 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली है।
- साथियों रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मे ज्यादा ही भयानक द्रश्य होने के कारण सेंसर बोर्ड ने निर्माता से फिल्म में बदलाव लाने का अनुरोध भी किया है।
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की ‘Shaitaan’ मिश्रित समीक्षाओं के बीच खुली। सुपरनैचुरल थ्रिलर ने पहले दिन मे ही 14.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘Shaitaan’ फिल्म ने अपने रिलीज होने के पहले शनिवार को अच्छा उछाल देखा गया था।
दोस्तों, Shaitaan’ box office collection Day 2 के शुरुआती अनुमान बताते हैं कि ‘शैतान’ ने 18.75 करोड़ रुपये कमाए है, जिससे अभी तक का कुल कलेक्शन 33.50 करोड़ रुपये हो गया है। अगर हम बात करे हिन्दी बेल्ट की तो हिंदी बेल्ट में फिल्म को कुल मिलाकर 33.65 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली है। अब देखना ये है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड पर कितनी कमाई करती है।
दोस्तों हम आपको बात दे की ‘शैतान’ फिल्म गुजराती फिल्म ‘वाश’ का रीमेक है। ‘शैतान’ फिल्म रिलीज से ठीक पहले, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कुछ बदलावों का सुझाव देते हुए फिल्म को यू/ए रेटिंग दी थी।
परंतु जब इस फिल्म का ट्रेलर देखा गया तो इसके ट्रेलर से संकेत मिला कि ‘शैतान’ फिल्म काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से एक डिस्क्लेमर जोड़ा जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि फिल्म काले जादू को बढ़ावा नहीं देती है। ‘शैतान’ मूवी मे जो अपमानजनक शब्दों का प्रयोग हुआ है, उन्होंने उन अपमानजनक शब्दों को चीख से बदलने का भी अनुरोध किया था।
जब ‘शैतान’ मूवी का सेंसर बोर्ड द्वारा ट्रेलर देखा गया तो सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से जो इस मूवी मे खून वाले द्रश्य है उन खून वाले दृश्य को हल्का करने का भी अनुरोध किया था। और जहा भी इस मूवी मे शराब पीने के द्रश्य दिखाए जा रहे है उन द्रश्य के साथ जिम्मेदार शराब पीने पर एक संदेश देने को कहा है, जिससे फिल्म का अंतिम समय बढ़कर 132 मिनट हो गया।
जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ‘शैतान’ का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा किया गया है। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है।
इस Shaitaan box office collection day 2 मूवी में एक्टर माधवन और अजय देवगन का जो प्रदर्शन रहा है वह तो काबिले तारीफ है भैया ऐसे भी कई हेशतग है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं जैसे की #शैतान रिव्यू, एक्टर माधवन, #अजय देवगन, #शैतान आदि।
Shaitaan box office collection Day 2: एक अत्यधिक आकर्षक सीट एज थ्रिलर मूवी है। थ्रिलर प्रशंसकों के लिए अनुशंसित रही है। इस मूवी मे माधवन का क्या प्रदर्शन है। (एसआईसी)” एक अन्य प्रशंसक ने लोगों को फिल्म देखने से पहले ट्रेलर न देखने की सलाह देते हुए लिखा, “#Shaitaan एक ऐसी थ्रिलर है जो बनी रहेगी आप अपनी सीटों के किनारे पर हैं।
यह 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब बस यह देखना है की यह मूवी audience के दिलों को केसी लगती है।
इसी के साथ यह भी पढे- click here