Lava Blaze Curve 5G Launched

Lava Blaze Curve 5G Launched: Curve डिस्प्ले और अनोखे अंदाज के लांच हुआ Lava का नया स्मार्टफ़ोन।

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे एक और नये आर्टिकल मे। जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है कि लावा एक भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है लावा कंपनी ने 5 मार्च को भारत में एक तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Lava Blaze Curve 5G। लावा कंपनी का यह फोन पिछले कई महीनो से सुर्खियों में बना हुआ था।

लावा के इस फोन में 6.67 इंच का बड़ा Curved डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम भी दिया गया है, साथ ही कंपनी ने इस बजट काफी बजट फ्रेंडली और यूजर फ्रेंडली पॉइंट पर लॉन्च किया है। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको लावा कंपनी के इस नये लॉन्च फोन Lava Blaze Curve 5G और इसके स्पेसिफिकेशंस की संपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।

Lava Blaze Curve 5G Launched

दोस्तों आपको बता दे की Lava Blaze Curve 5G Launched के बारे में तो यह फोन 5 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च किया गया था। लावा कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर लॉन्च किया है। लावा कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस फोन का फर्स्ट सेल 11 मार्च 2024 को लावा-ई स्टोर और अमेजॉन पर होगा।

Lava Blaze Curve 5G Lounched

Lava Blaze Curve 5G Specification

दोस्तों आपको Lava Blaze Curve 5G Launched के बारे में जानकारी तो मिल ही गई होगी। अगर हम बात करें इसकी स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1750 चिपसेट के साथ 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन दो कलर ऑप्शन में आपको मिलेगा बाजार में जिसमें आयरन ग्लास और वेरिएंट ग्लास कलर शामिल है। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh बैट्री और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स इसमें आपको देखने को मिल सकते हैं।

Lava Blaze Curve 5G Display

Lava Blaze Curve 5G में 6.67 इंच का बड़ा amoled panal दिया जाता है जिसमें 1080*24 पिक्सल रेजोल्यूशन और 394ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलता है। दोस्तों यह फोन पंच होल टाइप curved डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें अधिकतम 800 निट्स का पिक ब्राइटनेस और 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। दोस्तों साथ ही है इस फोन मे HDR10 प्लस का सपोर्ट भी मिलता है।

Lava Blaze Curve 5G Battery & Charger

मेरे भाइयों लावा के इस फोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पॉलीमर का बैटरी दिया गया है, जो की नॉन रिमूवेबल है। इसके साथ एक USB type-c मॉडल 33 वोट का फास्ट चार्जर मिलता है जिसमें फोन को फुल चार्ज करने में कम से कम 65 से 70 मिनट का समय लगेगा।

Lava Blaze Curve 5G Camera

दोस्तों Lava Blaze Curve 5G के रियर में 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है, इसके फ्रंट में एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है।

Lava Blaze Curve 5G Ram & Storage

मित्रों लावा के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 128/256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता है।

Lava Blaze Curve 5G Price in India

मित्रों Lava Blaze Curve 5G Launched की जानकारी पाने के बाद बात करें इसके कीमत की तो यह फ़ोन दो अलग-अलग स्टोरेज आप्शन के साथ आता है, जिनकी कीमते भी अलग- अलग है।

Lava Blaze Curve 5G 8GB+128GB – ₹17,999
Lava Blaze Curve 5G 8GB+256GB – ₹18,999

Exit mobile version