Apple MacBook Air M3 भारत में लॉन्च, यह है इसके तगड़े फीचर्स और साथ ही 18000 रुपए तक की मिल रही है छूट
Apple MacBook Air M3 भारत में लॉन्च हो गया है जो दो स्क्रीन साइज में आता है इसमें सीपीयू के भी दो ऑप्शन दिए हैं। दो एक्सटर्नल डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। इस पर ₹8000 का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इसके अलावा एप्पल का एजुकेशन प्रोग्राम के तहत ₹10000 तक की एक्स्ट्रा सेविंग कर सकते हैं। Apple MacBook Air M3 की कीमत और फीचर्स के बारे में डीटेल्स में जानते हैं।
एप्पल ने भारत में नया लैपटॉप MacBook Air M3 लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Apple MacBook Air M3 है। यह लेटेस्ट Apple MacBook Air M3 दो स्क्रीन साइज में आता है जो 13 इंच और 15 इंच के है। इसमें 8 core GPU और 10 core GPU का ऑप्शन मिलता है साथ ही दो एक्सटर्नल डिस्प्ले का सपोर्ट भी मिलेगा।
Apple MacBook Air M3 की कीमत की बात करें तो इसमें 13 इंच मॉडल की कीमत 1,14,900 है जबकि 15 इंच मॉडल की कीमत 1,34,900 है। लॉन्च ऑफर के तहत ₹8000 की छूट मिल रही है जिसके लिए HDFC Card से ट्रांजैक्शन करनी होगी।
Apple MacBook Air M3 के स्पेसिफिकेशन
Apple MacBook Air M3 में दो स्क्रीन साइज मौजूद है। इसमें एक 13.6 इंच Liquid Retina डिसप्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2560*1664 पिक्सल resolution है। इसके अलावा 15.3 इंच Liquid Retina डिस्प्ले है, जिसमें 2880*1864 रेजोल्यूशन मिलेगा।